चुनाव शहर की सरकार: वार्ड 20 में भाजपा के पांच संकल्प, एक साल में पूरे नहीं तो छोड़ देंगे पद: सिराधना

–    सेक्टर चार में खुलेगा हैल्प डेस्क कार्यालय, नहीं लगाने पड़ेंगे नप के चक्कर


–    22 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आएंगे वार्ड में


–    स्थापित राजनीति का अंत होने से ही आएगा बेहतर बदलाव


शहर की नगर परिषद की वार्ड नंबर 20 पर भाजपा प्रत्याशी जगदीश सिराधना ने अपने वार्ड को मॉडल बनाने के लिए जनहित से जुड़े पांच संकल्पों का एजेंडा जारी किया है। सिराधना ने कहा कि अगर वे एक साल में इन्हें पूरा नहीं करते हैं तो इस पद से त्याग पत्र दे देंगे।

वार्ड के मोहल्ला शक्ति नगर, सेक्टर चार एवं कृष्णा नगर में नुक्क्ड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि इस वार्ड में 20 सालों से एक व्यक्ति का कब्जा है। विकास के नाम पर बहुत कुछ आया लेकिन जमीन पर गायब मिला। जब तक स्थापित राजनीति का खात्मा नहीं होगा बेहतर बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल शेष है। सरकार से मिलकर ही विकास कराने का विजन पूरा होगा। हमने अपने वार्ड के लिए पांच सकंल्प लिए हैं। जिसे वे एक साल में पूरा करेंगे। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो इस पद से त्याग पत्र दे देंगे।

नगर परिषद वार्ड 20 में  भाजपा के एक साल में छह संकल्प

    नगर परिषद- सरकारी विभाग से जुड़ी समस्याओं के लिए सेक्टर चार में खुलेगा हेल्प् डेस्क् कार्यालय

     निजी उद्योगों में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के बने कानूनों के तहत वार्ड के किसी घर में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। एक माह में बायाडोटा लेकर छह माह में दिलाएंगे नौकरी

    पार्षद के तौर पर जो भी सरकारी भत्ता राशि मिलेगी वह वार्ड की जरूरतमंद परिवार की बेटी की शिक्षा पर खर्च होगी

     20 सालों में विकास के नाम पर वार्ड में जो भ्रष्टाचार हुआ, उसकी बड़ी एजेंसी से जांच कराकर सही तस्वीर सामने लाई जाएगी

    पूरा वार्ड सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा ताकि अपराध को रोका जा सके

    हर साल मेरा वार्ड मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत  वार्ड के बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *