हाल ही ही हुए नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विक्रम यादव ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कहा कि अभी हाल ही हुए नगर परिषद के चुनाव में रेवाडी की जनता ने जो चुना वह हमे स्वीकार है। अब चेयरपर्सन और सभी पार्षद आपसी तालमेल के साथ विकास कार्यों की तरफ ध्यान दें। नगर परिषद चुनाव के बाद पहली बार नगर परिषद की मीटिंग भी हुई है। इसके लिए मैंं सभी को बधाई देती हुं। मैं आशा करती हूं कि भाजपा ने चुनाव में जो वायदे किए थे। अब उनको पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी का माहौल है, बेसहारा पशु घूम रहे हैं, समय पर पीने का पानी नही आ रहा है। शहर में क्राईम बढ रहा है, परिषद में बहूत से नौकरियों के पद रिक्त हैं इत्यादि। इन सभी कार्यों को पूरा किया जाए। विक्रम यादव ने कहा कि बल्कि भाजपा को तो श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था उनको कब तक पूरा किया जाएगा।