गांव छव्वा में दो रोज पूर्व आई भारी बरसात के चलते जोहड के ओवरफलो पानी की निकासी को लेकर मंगलवार को तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। भारी बरसात के चलते गांव छव्वा स्थित तालाब का पानी ओवरफलो हो गया था। ग्रामीणों ने तुरन्त इसकी सूचना उपमंडल प्रशासन को दी,जिसके चलते पंचायत विकास विभाग के अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए तालाब पर ट्रैक्टर के माध्यम से पानी निकासी की समुुचित व्यवस्था की थी। फिल्हाल स्थिति नियंत्रण में है।