जगदीश रामबास प्रधान व बाबूलाल सिहोर बने उप प्रधान

प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव शुक्रवार  को सर्वसम्मति से हुआ।  जिसके मुताबिक जगदीश रामबास को प्रधान तथा बाबू लाल सीहोर को उपप्रधान पद के लिए चुना गया। चुनाव अधिकारी निरीक्षक मैनपाल ने चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया। उन्होंने बताया कि चुनाव में 6 निर्वाचित प्रबंधक सहित एक मनोनीत सदस्य ने भी भाग लिया। चुनाव संपन्न होने पर निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अटेली  स्थित बीजेपी कार्यालय पंहुच विधायक सीताराम यादव से आशीर्वाद लिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व मंत्री औमप्रकाश यादव का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, मोहित शर्मा, सोमवीर पहलवान,जितेंद्र रामबास, अमरजीत ,कमल यादव ,पूर्व चेयरमैन विजय यादव, मंजीता यादव, संतरा देवी, मुनेश ,अनूप सीहोर,जय सिंह,विक्रम, दिलबाग,मदन ,हरकेश, रामफल, नरेंद्र शास्त्री,प्रवीण यादव हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *