जनता के आंदोलनों में सक्रिय भागीदार रहे राजबीर सिंह नहीं रहे

IMG-20210507-WA0046

एस यू सी आई कम्युनिस्ट की जिला कमेटी एवं रेवाड़ी देहात स्थानीय कमेटी के सदस्य किसान खेत मजदूर नेता कामरेड राजबीर सिंह 63 वर्ष निवासी मीरपुर के निधन पर पार्टी की जिला कमेटी ने गहरा दुख प्रकट किया है।पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि कामरेड राजबीर सिंह 1986 में पार्टी के साथ जुड़ गए थे एवं आखरी दिन तक शोषित पीड़ित जनता के आंदोलनों में सक्रिय रुप से हिस्सा लेते रहे। पार्टी के संस्थापक कामरेड शिवदास घोष की क्रांतिकारी शिक्षाओं से लैस कामरेड राजबीर सिंह ने तमाम प्रतिकूल हालातों में पूरे जज्बात से पार्टी के लिए काम किया। वे निहायत गरीब परिवार से संबंधित थे, मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा चलाते थे। युवावस्था में उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी उसके बावजूद भी वह लगातार पार्टी के कार्यों में सक्रिय रहे। कामरेड राजबीर सिंह पिछले 10 दिन से पेट की समस्या से ग्रसित थे और रेवाड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनकी मौत से पार्टी एवं जन आंदोलन को काफी क्षति पहुंची है। कामरेड राजबीर सिंह के सम्मान में पार्टी जिला कार्यालय का झंडा 1 दिन के लिए झुका दिया गया है और शोक स्वरूप पार्टी के तमाम सदस्यो ने काला बिल्ला लगाकर एक दिन का शोक मनाया।उनका दाह संस्कार उनके पतृक गांव मीरपुर में पूरे सम्मान के साथ किया गया जिसमें पार्टी की राज्य कमेटी हरियाणा के सदस्य के कामरेड रामकुमार, शेर सिंह सहित जिला कमेटी रेवाड़ी सदस्य कामरेड नरेश कुमार तुर्कियावास, सन्तोष देवी व राजेश कुमार, राकेश कुमार, अमृत लाल , अमरदेव, संदीप खटावली, मास्टर सुधीर कुमार आदि पार्टी सदस्यो व गणमान्य नागरिकों ने  अपने बिछुड़े साथी को विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *