रणघोष अपडेट. चरखी दादरी
जनसहयोग से किसान आंदोलन हर रोज जोर पकड़ रहा है। केंद्र सरकार को इसको गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत आंदोलनरत किसानों से बातचीत कर मसला हल करना चाहिए। यह बात किसान नेता राजू मान ने टिकरी बॉर्डर पर जारी धरने पर तीसरी बार जाने से पूर्व किसानों से बातचीत करते हुए कही।
किसान नेता राजू मान अपने साथ महेंद्र सिंह पूर्व एसडीओ, डॉ सुनीता सुधीर डागर व नरेंद्र पुनियां के सहयोग से 30 हजार डिस्पोजल प्लेट्स, गिलास, चम्मच, दोने आदि लेकर जमीदारा छात्र सभा द्वारा टिकरी बॉर्डर के धरनास्थल पर चलाये जा रहे लंगर पर गए हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में हर वर्ग का डटकर सहयोग मिल रहा है। यही वजह है कि लंबा समय बीतने के बाद भी किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी जायज मांगों को लेकर ठंड के बावजूद खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हैं।
मान ने कहा कि 14 दिसम्बर को किसान संगठनों के आह्वान पर जिला स्तर पर किसानों के समर्थन में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें इलाके के तमाम किसान संगठनों के साथ खापें और अन्य सामाजिक संगठन बढ़चढ़कर भाग लेंगी। उन्होंने कहा सरकार के मंसूबों को आमजन समझ चुका है इसलिए किसानों के मुद्दे पर सभी एकजुट हैं।