मॉडल टाउन स्थित दावत रेस्टोरेंट में जन्नत प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली हिंदी फ़िल्म जनून कि शूटिंग के विषय में चर्चा हुईं। डी आर फिल्म प्रोडक्शन ने भी सहयोगी कि भूमिका अदा की I इस फ़िल्म कि कहानी एक लड़की कि है जो बचपन से प्रताड़ित होती रहती है I जब बड़ी होती है तब भी उसपर समाज के गलत लोगों कि नज़र रहती है I इस फ़िल्म कि शूटिंग रेवाड़ी,बहादुरगढ़, रोहतक, बुढ़ाना, कोसली में होगी I इस फिल्म में नये कलाकारों को भी काम करने का मौका मिलेगा Iइस फिल्म की प्रोडूसर कविता राठौर है,जो इस फिल्म में लीड रोल में भी है I अनिल मलिक असिस्टेंट डारेक्टर है और इस फिल्म के डायरेक्टर हर्ष यादव है, डी महोर और कोमल वर्मा उनके असिस्टेंट होंगे I इस फिल्म कि कहानी पवन कुमार ने लिखी है I इस फिल्म का कांसेप्ट पवन दहिया,सेट डायरेक्टर पविंदर जांगड़ा और डायलॉग और स्क्रीन प्ले डी मोहर और हर्ष यादव ने सयुंक्त रूप से लिखी है Iइसके अलावा मिस शालू प्रोडकेशन मैनेजर, मेकअप आर्टिस्ट वरुण, म्यूजिक एवन स्टूडियो, कैमरामैन मनोज वशिष्ठ, सिनेमाटोग्राफर पवन खींची लाइटमैन वतन इंदोरा, कास्टयुम रुनझुन ड्रेस हाउस ने किया I