जम्मू-कश्मीर में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। करबी 18 महीने बाद राज्य में 4जी इंटरनेट सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है। राज्य में अगस्त 2019 में विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के कुछ समय पहले ही हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी। इसके बाद राज्य में 2जी इंटरनेट सर्विस 25 जनवरी 2020 को बहाल की गई थी। और 16 अगस्त 2020 को उधमपुर और गांदरबल में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू की गई थी। बाकी जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा ही जारी थी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि 4G मुबारक, अगस्त 2019 के बाद पहली बार पूरे राज्य में 4G मोबाइल डेटा सर्विस बहाल हुई देर आए दुरूस्त आए। सुरक्षा एजेंसियों का मानना था कि राष्ट्र विरोधी तत्व राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद दुष्प्रचार तेज करेंगे और इंटरनेट उनके लिए मददगार साबित होगा। इसलिए 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।