नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के होने वाले आम चुनावों के लिए नियुक्त जरनल आब्जर्वर पंकज यादव, आईएएस ने बुधवार को नामांकन के लिए बनाए हुए रिटर्निग अधिकारियों के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया तथा नामांकन प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह व नगराधीश संजीव कुमार भी उपस्थित रहें।
पंकज यादव ने जिला सचिवालय में चुनाव के लिए बनाई गई हैल्प डैस्क पर लोगों को चुनाव से संबंधित बताई जाने वाली जानकारी के बारे में भी पूछताछ की। नगर परिषद रेवाड़ी के प्रधान के चुनाव के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी के कार्यालय में बनाएं हुए नामांकन कक्ष 202 लघु सचिवालय, नगर परिषद रेवाड़ी के वार्ड नंबर 01 से 10 के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन कक्ष जो जिला परिषद कार्यालय पंचायत भवन, वार्ड नंबर 11 से 20 तक के सदस्यों के चुनाव के लिए बनाए हुए नामांकन कक्ष 117 जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा वार्ड नंबर 21 से 31 तक के सदस्यों के चुनाव के लिए बनाए हुए नामांकन कक्ष 124 एसडीएम कोर्ट का अवलोकन कर आज तक हुए नामांकन की जानकारी हासिल की।
आब्जर्वर पंकज यादव ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या आमजन को चुनाव से संबंधित यदि कोई शिकायत व समस्या है तो वे लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाडी में उनसे व्यक्तिगत रूप से या उनके मोबाईल नंबर 7206897645 पर सम्पर्क कर सकते है।