जरूरी हिदायतों का पालन करके हराया जा सकता है कोरोना को-डीसी

डीसी सुजान सिंह ने कोरोना से बचाव की जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना


डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी खत्म नहीं हुई है। आमजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई हिदायतों का पालन करके कोरोना को हरा सकते हैं। हम सभी को मास्क, सैनिटाईजर, दो गज की दूरी साफ-सफाई आदि आदतों को अपनी दिनचर्या में शूमार करना चाहिए, जब भी जरूरत पडऩे पर घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं। डीसी सुजान सिह कोरोना से बचाव हेतू व क्या करें या क्या नही करें का संदेश देने के लिए चलाई गई विशेष जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना से जंग जीतने के लिए सफाई, दवाई और कड़ाई जरूरी है। हम सभी को मास्क पहनना चाहिए, वो भी ठीक प्रकार से। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महामारी से बचने के लिए विशेष उपाय, प्रोटीन युक्त खानपान आदि के बारे में बताया गया है, सभी को इसका पालन करना चाहिए। इस विशेष जागरूकता वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा, ताकि सभी एक सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए हिदायतों का पालन करें और इस महामारी को हराने में अपना सहयोग दें। सभी  को नाईट कफ्र्यू का पालन करना है। सरकार द्वारा सायं 6 बजे से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं, जोकि हम सबके हित में है। इस व्यवस्था से हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में कामयाब होंगे। कोरोना से बचाव के लिए सभी करवाएं टीकाकरण डीसी सुजान सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जिला में टीकाकरण कार्य चल रहा है। सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं इस कार्य में आमजन को जागरूक करके अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं, ताकि इस महामारी से बचा जा सके। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गत दिवस तक 79 हजार 933 व्यक्तियों का पहला टीकाकरण किया जा चुका है। इसके साथ-साथ 10 हजार 192 व्यक्तियों ने दूसरा टीका भी लगवा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *