लघु सचिवालय कोसली में स्थित जलपानगृह (कैंटीन) को 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए खुली बोली के आधार पर 16 अप्रैल शुक्रवार को छोडा जाएगा। इसके लिए मिटिंग हाल कमरा नंबर 204 में खुली बोली एसडीएम कुशल कटारिया की देखरेख में होगी। आरसी योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कैंटीन के लिए इच्छुक बोलीदाता निर्धारित 16 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर साढे बारह बजे उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कैंटीन चलाने वाले इच्छुक बोलीदाताओं से खुली बोली में बढचढ कर भाग लेने का आहवान किया है।