जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे हरियाणा के राजेश उर्फ महाबली भीम: अमित स्वामी

WhatsApp Image 2020-12-12 at 11.03.22 हरियाणा पुलिस में कार्यरत राजेश कुमार उर्फ महाबली भीम ने  अपने गुरु  व  प्रमोटर तथा यंग मैनस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित  स्वामी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस  भेंट का मुख्य कारण था कि हाल ही में बॉलीवुड से कुछ प्रोडक्शन हाउसेस व कास्टिंग डायरेक्टरस ने महाबली भीम से संपर्क साधा है और उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने की पेशकश की है।अपने  मार्गदर्शक अमित स्वामी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही फिल्मों की तथा वेब सीरीज की कहानियां मंगवाई जाएंगी उसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा की पात्रता (रोल ) के अनुसार किस फिल्म से बॉलीवुड का  सफर शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर महाबली भीम ने युवाओं से अपील की वह नियमित व्यायाम करें। अमित स्वामी ने कहा कि बॉलीवुड से हरियाणा के महाबली भीम को न्योता मिला है।वह शीघ्र ही बॉलीवुड में अपने नए सफर की शुरुआत करेंगे

One thought on “जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे हरियाणा के राजेश उर्फ महाबली भीम: अमित स्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *