जल के अत्यधिक दोहन व जल को बेकार बहाने के कारणों से भावी युवा पीढी को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड सकता है । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जल शक्ति अभिमान को सफल बनाने के लिए जिले के लोगों से आव्हान किया है कि वे इस अभियान में दिल से जुड कर जल संरक्षण को बढावा दे ताकि जमीन के जल स्तर को बढाया जा सकें और भावी पीढ़ी को जल कि दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हमने जल संरक्षण की दिशा में काम शुरू नहीं किया गया तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो पानी के उपयोग के बारे में सोचते हैं। यदि जल का दोहन ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में जमीन का जल समाप्त हो जाएगा। पानी को लेकर की जा गलती को सुधारने की कोई गुंजाईश नहीं है।इसके अलावा हमें अपने दैनिक कार्यों में भी कुछ छोटे बदलाव कर पानी बचाना शुरू करना होगा और पानी को व्यर्थ बहने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि रसोई से निकलने वाले पानी को आसान तरीके से साफ कर बाग आदि में प्रयोग किया जा सकता है। अपनी गाडी को पाईप की बजाए बाल्टी के माध्मय से साफ किया जा सकता है। सेव करते समय भी टुंटी की बजाए किसी मग में पानी लिया जा सकता है। ऐसे छोटे छोटे उपाय करके हजारों लीटर पानी बच सकता है।