जाट समाज रेवाड़ी ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जताया आभार

जाट समाज रेवाड़ी की कार्यकारिणी की मीटिंग निर्माणाधीन जाट धर्मशाला में प्रधान बलबीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता मनोज कुमार द्वारा किया गया व उपप्रधान सूरत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए । संगठन सचिव रणसिंह सहरावत व खजांची बनवारी लाल द्वारा 31 मार्च 2021 तक का लेखा-जोखा पेश किया गया। प्रधान बलवीर सिंह ने जेजेपी जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल का स्वागत करते हुए कहा कि समस्त जाट समाज रेवाड़ी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करती है जिन्होंने निसंकोच जाट समाज को 21 लाख की ग्रांट दी जो कि समाज के खाते में आ चुकी है उसके लिए जाट समाज उनका सदा आभारी रहेगा प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मैचिंग ग्रांट के तहत 2 करोड रुपए तक की ग्रांट निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए देने की घोषणा की हुई है ऐसे हृदय सम्राट जन-जन की बात सुनने वाल उपमुख्यमंत्री का बार-बार धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के अलावा इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ, भरत नंबरदार , सूरत सिंह एक्स सरपंच खिजूरी, आजाद रोझुवास, राजबीर तिहाडा, रामनाथ सरपंच , प्रकाश कटारिया हरचंदपुर , देवीराम प्रधान , रणजीत नंबरदार , सरजीत टीकला , मास्टर अजीत सिंह , मास्टर सरजीत बेरवाल , चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह , राज सिंह रोहडाई , जयप्रकाश लिसाना, भूपसिंह मालपुरा , करण सिंह सरपंच , जोगिंदर सरपंच बिदावास , जोगिंदर सरपंच महेश्वरी , रणधीर सिंह , हरद्वारी लाल खिजूरी , मीर सिंह , अमर सिंह इंस्पेक्टर , महेंद्र बालावास , जोगिंदर मालपुरा , महेंद्र थानेदार बनीपुर , रणसिंह बनीपुर , सतपाल सुठानी , चरणसिंह सरपंच साबन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *