जारी हुआ एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। आयोग ने कहा है कि इस डिटेल बाद में दे दी जाएगी। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता 
10वीं पास।

आयु सीमा 
18 से 25 वर्ष (जिन उम्मीदवार का जन्म 02-01-1996 से पहले और  01-01-2003 के बाद न हुआ हो।)
एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)

चयन 
पेपर-1 और पेपर-2। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा।
फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।

पेपर – 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं।

ssc_mts_notification_1612527621

ध्यान रखें फोटो संबंधी ये नियम
एसएससी ने कहा है कि उम्मीदवार को फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। जिस डेट को फोटो ली गई हो, वह डेट उस फोटो पर प्रदर्शित होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन – 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि – 21 मार्च (23:30)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 23 मार्च 2021 (23:30)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 25 मार्च 2021 (23:30)
चालान से फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 29 मार्च 2021
टियर – 1 (पेपर-1) सीबीटी की डेट – 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
टियर – 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर – 21 नवंबर 2021

One thought on “जारी हुआ एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *