रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे है और कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके बावजूद भी आमजन को सतर्क रहने की जरूरत है, लाहपरवाही नुकसान दायक साबित हो सकती है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 बीमारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। सभी जिलावासी स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर सतर्क रहे तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए हमें और सतर्क रहते हुए सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। सावधानियां बरतकर काफी हद तक हम इस संक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी है यह आमजन कोविड-19 प्रोटोकोल का गंभीरता से पालन करें। अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अनावश्यक बाजारों में न जाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें।