जिला में अब तक एक लाख 32 हजार 75 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें: सीएमओ डॉ सुशील माही


सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में कोरोना टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारी, अधिकारी व नागरिक टीकाकरण करवाएं, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें ताकि किसी को यह बीमारी न हो। सीएमओ डॉ सुशील माही ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें। डॉ ने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको का वेक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, जिसमें सभी युवा नागरिक वैक्सीन लगवाएं। सीएमओ ने बताया कि जिला में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए, इसको रोकने के लिए एसएमएस यानि साबुन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दृढ़ता से किया जाएं। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में अब तक एक लाख 32 हजार 75 से अधिक नागरिक कोरोना की डोज ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एक डोज लग गई और दूसरा भूल गए, ऐसी गलती नहीं करनी है। पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के बाद ही आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी।

इन 40 कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में लगवा सकते है वैक्सीन

सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में सिविल अस्पताल रेवाडी, सब-डिविजन अस्पताल कोसली, सीएचसी बावल, सीएचसी नाहड़, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी मीरपुर व सीएचसी खोल, पीएचसी सीहा, बासदूधा, कसौला, टांकड़ी, संगवाड़ी, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गुडियानी, बव्वा, भाड़ावास, मसानी व धारूहेड़ा, हुड्डा डिस्पैंशरी सेक्टर-4 रेवाडी, अर्बन प्राईमरी हैल्थ सैंटर कुतुबपुर व राजीव नगर जिनमें फ्री कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

वहीं प्राईवेट कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में ललिता मैमोरियल रेवाड़ी, कलावती अस्पताल, मार्स, डॉ एसपी यादव अस्पताल, सिगनस, डॉ अश्वनी सक्सेना, मात्रिका अस्पताल, सिटी हर्ट् केयर अस्पताल, विराट अस्पताल, वात्सल्य, डॉ केके नगर अस्पताल, यदुंवशी, शान्ति यादव, आरबी यादव अस्पताल, औम धारूहेडा, मेडी औम धारूहेडा व आस्था लैबोरेट्री रेवाड़ी में 250 रूपए प्रति डोज चार्ज देकर कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *