— सभी मिलकर प्रयास रखे जारी, ताकि सभी स्वस्थ्य व सुरक्षित रहें: यशेंद्र सिंह
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि कोरोना के मामले में रेवाड़ी जिला शून्य हो चुका है। जिला कोरोना मुक्त रहे इसके लिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग रखें, भीड़ भाड वाले इलाकों में जाने से बचें, बाहर जाने पर मास्क अवश्य पहने तथा किसी बाहरी वस्तु को छूने के पश्चात हाथ सैनेटाईज अवश्य करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारा जिला कोरोना मुक्त रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास जारी रखने होगें, ताकि सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहे।
उपायुक्त ने इस संदर्भ में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाने व सामाजिक दूरी संबंधी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केयर वर्कर जो पहली डोज ले चुके है उन्हें अब दूसरी डोज दी जाएगी, तथा फ्रन्ट लाईन वर्कर जो बचे है उन्हें भी टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि जिला में अब भी 22 स्थानों पर टैस्टिंग का कार्य जारी रहेगा तथा इसके लिए हैल्प लाईन व किए जा रहे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।