जिला के एक लाख 858 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियों की दवा
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान बारे जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को इस प्रोग्राम में बढ चढकर भाग लेने बारे निर्देश दिये गए।
अतिरिक्त उपाुयक्त ने कहा कि जिला में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 को प्लस पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियो ड्राप्स पिलाई जायेगी ताकि पोलियो का सम्पूर्ण खात्मा किया जा सके। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पल्स पोलियो कार्यक्रम में शत-प्रतिशत कवर करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुशील माही ने बताया कि जिले भर में 679 केन्द्रों पर पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाएगी इसके लिए 2 हजार 364 लोगों की डयूटी लगाई गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, आशा वर्कर्स शामिल है। जिला रेवाडी में कुल एक लाख 858 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत यादव, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अशोक, डॉ नरेन्द्र यादव, डब्ल्यूएचओ से डॉ बिन्दू यादव, पीओआईसीडीएस संगीता यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।