कुंड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने लिा स्तरीय गणित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान पर रहकर अपने स्कूल व गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है। प्राचार्य सुनील यादव की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में इन विजेताओं को इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया और वरिष्ठ प्रवक्ता बलवान सिंह, बलबीर सिंह, ओमपाल यादव, नरेंद्र यादव, त्रिलोक चंद, प्रवक्ता सुमन यादव, नरेश यादव हुडिया, राजेश चौधरी व रेणु यादव ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि पर गणि प्रवक्ता नरेंद्र यादव मनेठी को बधाई दी।
प्रवक्ता बलवान सिंह यादव ने बताया कि रेवाड़ी में डाईट में हुई इस प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा के छात्र मनदीप व बिन्दू तथा कक्षा 9वीं की छात्रा सुजाता मनेठी की टीम ने पनी प्रतिभा के दम पर इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान बनाया। प्राचार्य सुनील यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य साधकर पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखना चाहिए। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे निरंतर उपलब्धियों की ओर अग्रसर होते रहे।