शहर के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई 16 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गांव हांसाका स्थित श्रीकृष्ण स्कूल के विद्यार्थियों ने गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक हासिल किए। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल निदेशक सुरेश कुमार ने स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले तीन खिलाड़ियों का चयन जून में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ताइकवांडो प्रतियोगिता के लिए भी हो चुका है।