एडवांस ताइक्वांडो एकेडमी की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय वुशु सीनियर प्रतियोगिता में अनेक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लड़कों के 48 किलो भार वर्ग में उमेश, 52 किलो भार वर्ग में सुरजीत, 56 भार वर्ग में दीपक, 60 भार वर्ग में दीपक कुमार, 65 किलो भार वर्ग में अमन, 70 भार वर्ग में सिकदंर, 75 किलो भार वर्ग में सुनील कुमार, 80 किलो भार वर्ग में हरभजन विजेता रहे। इसी तरह लड़कियों की प्रतियोगिता में 45 किलो भार वर्ग में साधना, 48 किलो भार वर्ग में मुस्कान, 52 किलो भार वर्ग में ललिता, 65 किलो भार वर्ग में मुस्कान, 70 किलो भार वर्ग में मोनिका ने शानदार पोजीशन हासिल करते हुए राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया। रेवाड़ी जिला सिचव राहुल, सुनील वुशु कोच, कोसली से ब्रिजेश, कुमार, बावल से रवि सन्नी ताइक्वांडो सीनियर कोच समेत अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।