अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला आयुक्त के सभागार जिला रेवाड़ी में की गयी। प्राथमिकता क्षेत्र संबन्धित ऋण योजना के अलावा सरकारी योजनाओं जैसे पीएमईजीवाई, एनआरएलएम, एनयूएलएम, आरसेटी, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, प्रधान मंत्री योजनाओं जैसे मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अपइत्यादि की समीक्षा की गयी। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्देश दिये की प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण प्रवाह सुनिश्चित करें जिससे निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण हो सकें। विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमईजीपी,स्वयं सहायता समूह, स्वयं देयता समूह, एनआरएलएम, एनयूएलएम,डेरी, इत्यादि के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदन समय सीमा के अनुसार प्राथमिकता से निस्तारण करें। केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों कि आय दुगुना करने का लक्ष्य रखा है उसके लिए कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश बहुत जरूरी है। इसके लिए बैंक अधिकारियों को डीडीएम नाबार्ड जगदीश परिहार ने योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया।