खंड स्तर के बाद जिला स्तर पर भी खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कला उत्सव में ओवरऑल विजेता रहा है। अब 15 दिसंबर से होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव में खोरी के विद्यार्थी छह प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के स्टाफ सचिव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि इस बार ऑनलाइन कला उत्सव में लड़कों तथा लड़कियों क्रमश: नौ–नौ प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें से 7 प्रतियोगिताओं में विजेता रहकर खोरी विद्यालय पहले खंडस्तर पर तथा अब 6 प्रतियोगिताओं में विजेता रहकर जिला स्तर पर ओवरआॅल विजेता रहा है। जिला स्तर पर खंड खोल ने प्रथम, खंड बावल ने द्वितीय, तथा खंड नाहड़ व रेवाड़ी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इस बार खंड जाटूसाना जिला स्तर पर उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाया। खोरी के सरकारी स्कूल ने सर्वाधिक 6 प्रतियोगिताओं में विजेता रहकर लगातार चौथे साल कला उत्सव में अपना दबदबा बनाए रखा है। अब स्कूल की प्रतिनिधि टीम जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय कला उत्सव में संबंधित प्रतियोगिताओं में करेगी। विद्यालय खुलने पर प्राचार्य टेकचंद ने कला उत्सव प्रकोष्ठ की प्रतिनिधि टीम को सम्मानित किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीपीसी राजेंद्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने विद्यालय की प्रतिनिधि टीम को बधाई दी।