स्कूलों में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने भी भाग लिया।यह जानकारी देते हैं हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया की हरियाणा योग आयोग व हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में योग प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीटीई व डीपीई अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों में विशेष योग सत्र का आयोजन किया।
हरियाणा योग आयोग के यशस्वी चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक नई पहल शुरू करने का आग्रह किया जिसके अंतर्गत महीने के प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ शनिवार से किया गया है।
शनिवार को हरियाणा भर के स्कूलों में उत्सव का माहौल बना हुआ है सभी स्कूलों से योगाभ्यास की फ़ोटो प्राप्त हो रही है। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य।की दूरदर्शिता के फलस्वरूप इन योग सत्रों के माध्यम से विद्यार्थी योग के बारे में जानकर अपने आप को स्वस्थ रख सकते है तथा अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते है तथा एक स्वस्थ व संस्कारित समाज का निर्माण हो सकेगा।