कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के विकास की पोल खुल चुकी है। मौजूदा सरकार एक तरफ विकास का दम भरती है जबकि दूसरी तरफ रेवाडी जिले के 7 ब्लाकों में एक भी खंड विकास अधिकारी ही नही है। विधायक ने कहा कि रेवाडी में विकास करने का यह तरीका आपके सामने है। जनता को, सरपंचों को और पंचों को काम होता है तो कोई अधिकारी ही नही मिलता। मिलेगा कैसे जब होगा, तो ही तो मिलेगा। जनता आती है और बैठकर चली जाती है। सरकार का यह रवैया बडा ही निंदनीय और दुखद है। इससे पता चलता है कि यह सरकार विकास के लिए कितनी गंभीर है। विधायक ने कहा कि रेवाडी में डहीना, जाटूसाना, नहाड, बावल, खोल, धारूहेडा और रेवाडी खंड विकास कार्यालय हैं। जबकि इन सात खंड विकास कार्यालय पर एक ही अनुबंध पर कार्यरत खंड विकास अधिकारी है वह भी परेशान होकर इस्तीफा देकर जा चुका है। फिलहाल रेवाडी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी का चार्ज भी किसी अन्य अधिकारी को सौंप रखा है। एसे में जनता विकास विकास होने का इंतजार कर रही है। आखिर किसके भरोसे ? राव ने कहा कि खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सचिव को सौंप रखी है। यह सरकार जनता के साथ कैसा मजाक कर रही है। रेवाडी नगर परिषद चुनाव पर विधायक ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषण करेगी। फिलहाल घोषणा पत्र के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है। जो अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।