राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल हो रही कालाबाजारी को लेकर आक्रमक हो गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं। डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि ऐसे हालातों अगर कोई किसी का नाजायज फायदा उठाकर तय मूल्यों से ज्यादा वसूल रहा है वह एक तरह से पाप कर रहा है। ऐसे लोग समाज में बर्दास्त करने लायक नहीं है। यह समय मानवता और इंसानियत को बचाए रखने का है। जो लोग इन हालातों में अपना फर्ज निभा रहे हैं। आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं इतिहास और आने वाले समय उन्हीं का है। जो इसकी आड़ लेकर गलत तरीके से कमाई कर रहे हैं वे ध्यान रखे। छिपा किसी से कुछ नहीं है। आज नहीं तो कल इसकी कीमत उनकों चुकानी पड़ेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजें में कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई एवं नरमी ना बरतें। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करें ताकि उनका असली चरित्र सामने आ सके।