24 घंटे में आएगी जांच रिपोर्ट
जिला में कोविड-19 के संभावित संक्रमित की जांच रिपोर्ट अब 24 घंटे में संभव हो पाएगी। राज्य सरकार ने जिला में आरटी पीसीआर टेस्ट लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है।उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए यह जरूरी था कि जिला में इस लैब को स्थापित किया जाए। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ विगत दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया था। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से जिला में बहुत अधिक कोविड-19 के मामले आ रहे हैं। ऐसे में रिपोर्ट आने में कई कई दिन लग जाते हैं। इस दौरान वह संक्रमित कई लोगों तक संक्रमण पहुंचा देता था। उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही एक लैब को स्थापित कर दिया जाएगा। पूरे राज्य में इस तरह की सात नई लैब स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दी है। हरियाणा में पलवल कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद, चरखी दादरी नारनौल तथा झज्जर में यह लैब स्थापित की जाएगी।