जीएल शर्मा की माता को श्रद्धांजलि देने पहुंची कई हस्तियां

सीएम के मीडिया सलाहकार, विधायक, चेयरमैन सहित कई बड़े राजनेता और समाज के प्रबुद्ध जनों ने जताया शोक


हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा की माता चमेली देवी के निधन पर राजनीतिक दलों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रनितिधियों के साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों के शोक जताने का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। इस दौरान सीएम मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार, चेयरमैन और विधायकों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और समाज के प्रबुद्ध जनों ने जीएल शर्मा के पैतृक निवास गांव राजावास पहुंच कर दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इन लोगों ने श्रीमति चमेली देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रमुख लोगों में सीएम के मीडिया सलहकार विनोद मेहता, हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविन्द यादव, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, रेवाड़ी के वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश खोला, देवेंद्र यादव शिकोपुर, वीरेंदर पार्षद हब्लू, बलजीत यादव वज़ीराबाद, विजय राव पार्षद, बाबूलाल सैनी पार्षद, महम से श्री भगवान, हिसार से प्रवीण जैन, शील राघव , भाजयुमो गुरुग्राम के सचिन दहिया,पंकज यादव, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदीप गुर्जर सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल रहीं। गौरतलब है कि जीएल शर्मा की माता जी चमेली देवी का शनिवार 16 जनवरी को देहांत हो गया था। वो 88 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राजावास में रविवार 17 को किया गया था। उनकी रस्म पगड़ी (श्रद्धांजलि सभा) 26 जनवरी मंगलवार को गांव राजावास में ही आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *