जीएल शर्मा की माता जी के निधन पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया शोक

हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा की माता जी के निधन पर आरएसएस और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक जताते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। दिनभर उनके राजावास निवास पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। इनमें आरएसएस के   पवन जिंदल, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव, हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता जवाहर यादव, पूर्व एमएलए जाकिर हुसैन, तेजपाल तंवर, हरियाणा भाजपा कार्यालय प्रभारी गुलशन भाटिया, पुन्हाना से इकबाल जैलदार,  जजपा के प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश यादव,  इनेलो के वरिष्ठ नेता किशोर यादव, वरिष्ठ पत्रकार यादराम बंसल, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप दायमा, नूह भाजपा के जिला महामंत्री राजकुमार गर्ग, गुरुग्राम भाजपा अर्जुन मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेश वशिष्ठ, सोमदत्त वशिष्ठ, ओंकार खुराना  रेवाड़ी जिला परिषद के पार्षद सन्नी यादव, युवा भाजपा नेता वरुण श्योराण, प्रवीण भगत जी वज़ीराबाद, कालू पलड़ा, राकेश बादशाहपुर, मुकेश जेलदार, जय किशन शर्मा सिलोखरा, डॉक्टर कृष्ण शर्मा, एडवोकेट विक्रम,  सहित कई नेताओं ने श्रीमती चमेली देवी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बता दें कि जीएल शर्मा की माता चमेली देवी का शनिवार सांय देहांत हो गया था। वो 88 साल की थी। रविवार 17 जनवरी को उनके पैतृक गांव राजावास में उनका दाह संस्कार किया गया था। उनकी रस्म पगड़ी 27 जनवरी मंगलवार को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *