क्रॉसफिट जिम रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने गुरुग्राम में हुई ओपन हरियाणा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक अर्जित करके रेवाड़ी का नाम रोशन किया। अपनी उपलब्धियां अर्जित करने के बाद सभी खिलाड़ी अपने कोच प्रवीण यादव के साथ यंगमेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉडीबिल्डिंग प्रमोटर एवं जिम एसोसिएशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुंचे और अपनी उपलब्धियों से अवगत करवाया। अमित स्वामी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है l लगन, दृढ़संकल्प और कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र हैl विजेता खिलाड़ियों में प्रवीण यादव ने बेंच प्रेस में स्वर्ण व डेड लिफ्ट में रजत,नवीन यादव ने बेंच प्रेस में स्वर्ण व डेड लिफ्ट में कांस्य, दीपक यादव ने बेंच प्रेस में स्वर्ण तथा डेड लिफ्ट में रजत, शीला यादव ने बेंच प्रेस में स्वर्ण डेड लिफ्ट में रजत, प्रीति कुमारी ने बेंच प्रेस में रजत तथा डेड लिफ्ट में भी रजत, संदेश ने डेड लिफ्ट में रजत, प्रवेश ने बेंच प्रेस में कांस्य व डेड लिफ्ट में कांस्य, तुषार ने बेंच प्रेस में रजत व डेड लिफ्ट में भी रजत, संजीव ने बेंच मे कांस्य व डेड लिफ्ट मे भी कांस्य, प्रवीण कुमार ने बेंच प्रेस में स्वर्ण व डेड लिफ्ट में रजत पदक जीते l सभी विजेता खिलाड़ियों का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया l