जी-20 शिखर सम्मेलन: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी आ सकते हैं नई दिल्ली

रणघोष अपडेट. नई दिल्ली

नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष या अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज, कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन टूडो समेत कई अन्य नेता नई दिल्ली आ रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी आ सकते हैं।टाइम्स नाओ के मुताबिक नई दिल्ली में जिनपिंग और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए होटल ताज पैलेस को बुक किया गया है। शी जिनपिंग का भारत आना इसलिए भी खास हो सकता है कि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों में तनाव बढ़े हैं, उनके आगमन से इस तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है। पिछले दिनों ब्रिक्स देशों के दक्षिण अफ्रीका में हुए सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। उसमें दोनों नेताओं के बीच लद्दाख के पास भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने के लिए जरुरी कदम उठाने पर सहमति बनी है।

जी-20 नेताओं के लिए बुक हुए दिल्ली के होटल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सात सितंबर को ही भारत आ सकते हैं। उन्हें होटल आईटीसी मौर्य में ठहराया जाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जर्मनी के चांसलर ओलफ शोल्ज को होटल शांगरी -ला में ठहराया जाएगा।

इसके साथ ही कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा,जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो , दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामफोसा, तुर्की के राष्‍ट्रपति एर्दोगन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव समेत कई अन्य देशों के नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इनके लिए दिल्ली के कई नामचीन होटलों के बुक किया गया है, जहां इन मेहमानों को ठहराया जाएगा।

राष्ट्रपति बाइडेन का पहला भारत दौरा होगा

इस सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यह पहला भारत दौरा होगा। उन्हें होटल आईटीसी मौर्य में ठहराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अफसर उनकी यात्रा को देखते हुए इस होटल में सभी इंतजामों का जायजा ले रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दुनिया भर के ताकतवर देशों के दिल्ली में हो रहे इस जुटान से भारत को काफी फायदा होगा। इन देशों से भारत के रिश्तों में मजबूती आएगी और आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में भी इससे मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: