जेजेपी ने नगरनिगम चुनाव के लिए घोषित किए अपने प्रत्याशी

तीन नगर निगमों में 13 वार्डों के उम्मीदवार मैदान में उतारे


JJP 131220 - 1

जनानयक जनता पार्टी ने तीन नगरनिगमों में होने वाले चुनाव को लेकर अपने 13 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रविवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों की घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता दिलबाग नैन, पंचकुला जिला शहरी प्रधान ओपी सिहाग व ग्रामीण जिला प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा आदि मौजूद रहे। जेजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़ ने बताया कि पार्टी ने पंचकुला, सोनीपत और अंबाला नगरनिगमों के चुनाव को लेकर 13 वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें सोनीपत नगरनिगम में वार्ड नंबर पांच से रविंदर दहिया, वार्ड नंबर छह से ममता सैणी, वार्ड नंबर 17 से बरहम प्रकाश राठी, वार्ड नंबर 18 से बलजीत गहलावत और वार्ड नंबर 19 से जयपाल मलिक उम्मीदवार होंगे। पंचकुला नगरनिगम में वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग और वार्ड नंबर 18 से अमरिंदर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं अंबाला नगरनिगम में वार्ड नंबर 10 से सुखजीत सिंह, वार्ड नंबर 11 से गीता रानी, वार्ड नंबर 14 से ममता रानी, वार्ड नंबर 18 से कुलदीप सिंह और वार्ड नंबर 20 से प्रीति को चुनावी मैदान में उतारते हुए उम्मीदवार बनाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *