गांव जैतपुर (हुडिया) में सरपंच अनीता यादव की अध्यक्षता में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तता उनके द्वारा बनाए गए संविधान व अन्य कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित यादव, पूर्व सरपंच कर्ण सिंह, मान सिंह, उमराव, मयूर सागर, दीपेंद्र, वीर सिंह, राजेश ास्टर, राजेंद्र पंच, कपि, संतलाल पंच, मांजिल, नीरज, संदीप, केडी व सुनील आदि मौजूद थे। सरपंच अनीता यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान की रचना करके भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया तथा भेदभाव की नीति को भी खत्म किया। इतना ही नहीं बाबा साहेब ने सभी वर्गों के हितों के लिए काम किया। सरपंच प्रतिनिधि मोहित यादव ने कहा कि बाबा साहेब एक व्यक्ति नहीं अपितु एक संकल्प का दूसरा नाम था। वे हर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले महापुरुष थे।