पटौदी रोड स्थित गांव जैतपुर शेखपुर में बना जोहड़ बारिश के पानी से ओवरफ्लो हो गया । बीती शाम गाँव के बीपीएल शरेनी में आने वाले सुभाष पुत्र रोहतास व रमेश पुत्र रोहतास का मकान बरसात से पूरी तरह बर्बाद हो गया | घर का सारा समान चकना चूर हो गया। गाँव के युवा नितिन गोयल ने बताया की इस जोहड़ की समय पर सफाई नहीं होने की वजह से पहले से ही स्थिति बिगड़ी हुई थी। गांव की आबादी में करीब अढाई एकड में फेले 40-50 फीट गहरे तालाब में पूरे गांव का गंदा पानी जमा हो रहा है आस पास लगे कूडे के ढेर तथा तालाब में जमा गंदे पानी से बीमारियां पनपने का डर बना रहता है तथा आबादी के बीच में होने के कारण तालाब में कई हादसे भी हो चुके है। जिस कारण ग्रामीणों ने पंचायत व सरकार से तालाब के पानी को गांव से बाहर बने दूसरे तालाब में शिफ्ट करने तथा तालाब की जगह पार्क का निर्माण करने के बारे में कह चुके है |