खोल क्षेत्र में तेजी से गिरते भूमि जलस्तर को देखते हुए और जोहड़-तालाबों में पानी भरवाने को लेकर आज मनेठी के ग्रामीणों ने मनेठी उपतहसील में नायब तहसीलदार निशा तंवर को ज्ञापन सौंपा। न्यू ईरा स्कूल के निदेशक मा.नरेंद्र यादव व विपिन कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि खोल क्षेत्र में भूमि जलस्तर काफी नीचे चला जा रहा है, जो किसानों के साथ-साथ सभी के लिए चिंता का विषय है। जलस्तर नीचे चले जाने से यहां के किसानों के लिए कृषि करना अब चिंता का विषय बन गया है। बरसात कम होने के कारण सभी जोहड़-तालाब भी सूखे पड़े हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि क्षेत्र के सभी जोहड़-तालाबों को नहरी पानी से भरवाया जाए और इस क्षेत्र के किसानों की कृषि के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ किया जाए। किसान रामजस ठेकेदार, संदीप यादव एडवोकेट, कृष्ण यादव डीपी, बलवान पंच, रामू यादव, बख्तावर नंबरदार, वेदप्रकाश, लक्ष्मण सिंह व योगेश यादव आदि ने कहा कि अगर सरकार सही समय पर नहीं चेती तो आने वाले समय में किसानों के लिए कृषि करना काफी मुश्किल हो जाएगा। किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल से मांग की है कि वे किसानों के हित में कदम उठाएं व खोल क्षेत्र में नहरी पानी की व्यवस्था की जाए।