बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि यदि जरूरत पड़ी तो राज्य में लॉकडाउन भी लागू किया जा सकता है। गुरूवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 17 अप्रैल को राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मिले सुझावों के आधार पर परिस्थितियों को देखते हुए आगे का फैसला किया जाएगा। नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जो लोग बाहर काम करने या अन्य कारणों से रह रहे हैं। यदि वो राज्य आना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी आ जाएं।मुख्यमंत्री ने आगे ये भी कहा है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो सरकार कड़े कदम उठा सकती है। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने ये बातें कही है। अभी राज्य में सात बजे के बाद जरूरी सामान से संबंधित दुकानों को छोड़ बाकी को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि आगे नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस जांच पर बल दे रही है। जांच को लेकर सरकार की तरफ से लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें लगतार वृद्धि की जा रही है। अधिक से अधिक जांच ही उपाय है। जांच एक लाख से अधिक बढ़ना शुरू हो गया है। टीकाकरण भी बढ़ रहा है। इससे पहले दिन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश को कोरोना के हालात पर जमकर घेरा। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) मुखिया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निकम्मा बताते हुए कहा है कि पहले ही हमने कहा था कि ये लड़ाई मैराथन है, हमें पुख्ता तैयारी करनी होगी। राज्य में कोरोना के नाम पर लूट हो रही है।