हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाडोदा एवं आइडियल पब्लिक स्कूल श्याम नगर के विद्यार्थियों के मध्य स्कूल टिविनिंग कार्यक्रम के तहत एक मिलन समारोह आयोजन किया गया। आइडियल पब्लिक स्कूल श्याम नगर में आयोजित विद्यार्थियों के इस स्कूल टिविनिंग कार्यक्रम के दौरान दोनों स्कूलों के कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले आइडियल पब्लिक सकूल के निदेशक यशपाल सिंह एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झरोदा के प्रवक्ता राजपाल यादव के नेतृत्व व एबीआरसी सुनीता यादव ने दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों से सभी का परिचय कराया गया। दोनों स्कूल के बच्चों ने लोक नृत्य की एवं दोनों विद्यालयों के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर भाषण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्राचार्य राम अवतार ने वर्चुअल संदेश के माध्यम से दोनों विद्यालयों के छात्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। हरियाणवी लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झरोदा की छात्रा मोनिका एवं मुस्कान , द्वितीय स्थान पर इसी विद्यालय की छात्रा मुस्कान ,आशा , साक्षी , नीलम , चंचल , रीना एवं गायन में कुमारी अंजू द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।आइडियल पब्लिक स्कूल द्वारा रस्साकसी में के सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।आइडियल पब्लिक स्कूल श्याम नगर द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित नाटक का आयोजन किया जिसमें रसपाल, रितिक, नीरज ,देवांशु द्वारा अभिनित नाटक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आइडियल पब्लिक स्कूल श्याम नगर की छात्रा रिशु सुनैना पायल द्वारा समूह गीत की प्रस्तुति को प्रथम स्थान दिया गया! इस मौके पर अशोक, विद्यानंद , कमल एवं सुनीता एबीआरसी, सत्येंद्र एबीआरसी , पल्लवी, सुमित्रा एवं आइडियल पब्लिक स्कूल की तरफ से चेयरमैन पवन, सुनील , हरविंदर, सुमित , कांता, बीना , मनीता प्राचार्य, सतपाल पीटीआई जी उपस्थित रहे