बावल क्षेत्र के एक दर्जन के करीब गांवों की पिछले काफी वर्षों से लंबित चली आ रही मांग 1400 बीघा में फैले गांव झाबुआ के बीहड़ में हजारों की संख्या में आवारा पशु है जो क्षेत्र के एक दर्जन के करीब गांव के किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस की गुहार ग्रामीण काफी बार प्रशासनिक अधिकारियों के सामने लगा चुके हैं। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जेजेपी के जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल और इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ ने जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह व जिला पंचायत अधिकारी हरि प्रकाश बंसल से मुलाकात कर बीहड़ के चारों तरफ जाल लगवाने की मांग रखी । प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही इस कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जेजेपी नेता ने कहा कि बीहड़ में काफी मात्रा में आवारा पशु है जो ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्रामीणों द्वारा पहरा देने के पश्चात भी फसलों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है आवारा पशु बाघोज , खिजूरी, बिदावास, झाबुआ, लालपुर,ईलास, नांगल शाहबाजपुर , नगंली प्रसापुर , दूल्हेडा कलां, दूल्हेडा खुर्द, रायपुर, सुबासेडी, भगवानपुर सहित अनेक गांव के किसान प्रभावित है। जेजेपी नेता ने कहा कि उपायुक्त व जिला पंचायत अधिकारी से मुलाकात कर समस्या का निदान कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जल्द ही किसानों की प्रमुख मांग का समाधान करा दिया जाएगा । इस अवसर पर टेक चंद सैनी , अमन जून , राजू चौधरी, संजय सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।