टेबल टेनिस एसोसिएशन जिला रेवाड़ी तथा लाइक माइंडेड क्लब के संयुक्त तत्वावधान में द्वारा पीईबी के नवनिर्वाचित प्रधान राजीव गुप्ता (डाटा) व कोषाध्यक्ष अजय यादव को सतीश स्कूल प्रांगण में पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र यादव ने इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी व बताया कि राजीव गुप्ता जो कि स्वयं टेबल टेनिस के अच्छे खिलाड़ी व अच्छे धावक भी रहे हैं। वर्तमान में टेबल टेनिस एसोसिएशन रेवाड़ी के सह सचिव भी है व उनके द्वारा इस वर्ष संपन्न हुई जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी विशेष योगदान रहा है। सुरेंद्र यादव ने आगे बताया कि अजय यादव जिला रेवाड़ी के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया था।वर्तमान में अजय यादव टेबल टेनिस एसोसिएशन रेवाड़ी में वरिष्ठ उपप्रधान के रूप में अपना सहयोग दे रहे हैं। अजय यादव का नाम आज भी सतीश पब्लिक स्कूल में शिक्षा, खेल व सहयोग के लिए ऑनर बोर्ड पर अंकित है। नवनिर्वाचित प्रधान व कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता व अजय यादव यादव ने अपने संबोधन में सभी का आभार जताया। केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। सतीश पब्लिक स्कूल की प्राचार्य संगीता, प्राइमरी विंग की इंचार्ज सोनू यादव ने भी नवनिर्वाचित प्रधान व कोषाध्यक्ष को बधाई दी। स्कूल की तरफ से निशा यादव, पूजा यादव, रचना, दयाराम उपस्थित रहे। टेबल टेनिस एसोसिएशन रेवाड़ी व लाइक माइंडेड क्लबकी ओर से रजनी गुप्ता, नवीन खुराना, पवन राजपूत, दिवाकर जैन, कपिल शर्मा, सन्नी ,खूबराम, सत्या सैनी,संदीप गोयल, सचिन डाटा, देविंद्र गुप्ता, अमित अग्रवाल आदि मौजूद थे।