टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों को मिल रहा समर्थन, लगाया भाईचारे का लंगर

गंगायचा टोल प्लाजा पर किसानों का लगातार 15 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। गुरुवार को पहली बार धरने पर लंगर लगाया गया जिसका मकसद आपसी भाईचारे को मजबूत कर इस संघर्ष को जीत की दहलीज पर पहुंचाना है। धरने पर भारतीय किसान यूनियन(चढूनी), जय किसान आंदोलन , आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एवम अन्य किसान संगठनों के साथ अनेक सामाजिक संगठन भी समर्थन में आ गए। धरने को कामरेड एडवोकेट राजेंद्र सिंह, दक्षिण हरियाणा ग्रामीण उत्थान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र यादव, जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक लांबा, दिल्ली देहात जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव, जय किसान आंदोलन की जिला प्रभारी राजबाला यादव ने किसानों को संबोधित किया। भाकियू के जिला अध्यक्ष समे सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन आंदोलन को लेकर 36 बिरादरी एकजुट हो गई है। आज बुढ़ी बावल के पूर्व सरपंच 91 वर्षीय कंवर सिंह ने आकर यह बता दिया कि इस आंदोलन की जड़े कितनी गहरी हो चुकी हैं।  इस मौके पर हनुमान गढ़ से किसान सरदार सिंकदर सिंह, संतोख सिंह, जगबीर सिंह, राय सिंह नगर से कंवरप्रीत, पृथ्वी सिंह, जगमोहन सिंह, सुखविंद्र सिंह, बेरी गांव से चौधरी मंजीत सिंह, राजेश कुमार, सुनारिया से कामरेड बलराम, आलियावास से तोताराम, सावल राम, मास्टर धर्म सिंह बोहतवास, धर्मपाल नंबरदार, उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर, लिसाना रामफल सांगवान, रोहडाई से महाबीर चेयरमैन, वेदलाला, राज सिंह ढिल्लो, किशनगढ़ से चुन्नीलाल, महेद्र सिंह रणवीर सिंह, जाडरा से दयानंद, नया टहना से राजकुमार, गंगाचया से चौधरी महाबीर सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, सरजीत सिंह, रामकंवार, नवलगढ़ झुंझुन से रिटायर प्राचार्य इंद्राज सिंह पुनिया ने देशभक्ति का गीत सुनाया। इस मौके पर  जिला अध्यक्ष समे सिंह के द्वारा  रोझुवास के युवा किसान सवाचंद नंबरदार को भाकियू कोसली खंड का प्रधान मनोनीत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *