डराने लगी रफ्तार! एक दिन में मिले कोरोना के 28,903 नए केस, इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

भले ही देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में कोरोना से बचाव के लिए नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन इससे संक्रमण की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है, जो राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का सबब है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब तक के कई शहरों में पाबंदियों के बाद भा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 188 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,59,044 हो गया है। बीते एक सप्ताह से देश में हर दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। इस तरह कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा भी बढ़कर 2,34,406 हो गया है। यह संख्या देश के कुल मामलों के 1.96% के बराबर है। देश में एक्टिव केसों की संख्या में 10,974 का इजाफा हो गया है। बीमारी को मात देकर बाहर आने वाले लोगों की संख्या 11,045,284 है। एक तरफ कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन भी तेज हुआ है। अब तक देश भर में 3.50 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। कई राज्यों में टीमें भेजने के साथ ही बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रिपोर्ट लेंगे और हालात पर चर्चा करेंगे। हालात का जायजा लेने के बाद सरकार की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह बैठक इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि लगातार एक सप्ताह से 20,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

इन राज्यों में लौटे कोरोना और पाबंदियों के दिन: महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। देश में कोरोना की भयावह होती स्थिति को देखते हुए अब पंजाब से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में पाबंदियों के दिन लौट आए हैं और अब स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Co se stane poté, co ráno pijete vodu s citronem: Jak dosáhnout štěstí: 10 nezbytných ctností podle experta z Náhrada cibule jedním kořením pro mleté maso: šťavnaté řízky Banány jsou zdravé, ale ne pro Výhody cibule: Jak cibule nejen Zákazy a povolení: Lidová znamení dnes, 18. března Kolik soli je ideální