नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल ने कई पदों वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रामीण डाक सेवकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन की अंतिम तिथि से लेकर योग्यता और अन्य जरूरी डिटेल्स-
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की अंतिम तिथि- 7 नवंबर 2020
पद का नाम और संख्या-
ग्रामीण डाक सेवक (हिमाचल प्रदेश)- 634 पद
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन के लिए विभाग की ओर से न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता-
1. उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। ध्यान रहे कि 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और इंग्लिश सब्जेक्ट अनिवार्य तौर पर पढ़ा हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन शुल्क-
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरूष वर्ग के लिए 100 रुपये।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।