डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले जाट समाज रेवाड़ी के प्रधान व समस्त कार्यकारिणी

दुष्यंत चौटाला ने जाट धर्मशाला रेवाड़ी के लिए दी 21 लाख की ग्रांट


–  मैचिंग ग्रांट के तहत 2 करोड रुपए तक देने की घोषणा


जाट समाज रेवाड़ी कि नवनियुक्त कार्यकारिणी जेजेपी के जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिले । जाट समाज के प्रधान चौधरी बलबीर सिंह ने पुष्प गुच्छ करते हुए जाट धर्मशाला में योगदान की अपील की साथ ही निर्माणाधीन जाट धर्मशाला में कार्यक्रम देने की मांग की  जन भावनाओं को देखते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तुरंत प्रभाव से 21 लाख रुपए की ग्रांट धर्मशाला के लिए दी और साथ ही मैचिंग ग्रांट के तहत 2 करोड रुपए तक ग्रांट देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि समाज जितने रुपए इकट्ठा करके जमा कराती हैं उतने ही रुपए मैचिंग ग्रांट के तहत सरकार से धर्मशाला के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।

इस अवसर पर जाट समाज के प्रधान चौधरी बलबीर सिंह ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उम्मीद के तहत समाज के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे थे उन्होंने उनका सम्मान करते हुए जो ग्रांट दी है सराहनीय व स्वागत योग्य है जिससे कि धर्मशाला के कार्य में तेजी आएगी और जल्द ही निर्माणाधीन जाट धर्मशाला में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम करवाया जाएगा ।  जेजेपी जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जन हितेषी सोच के हनी है जो भी व्यक्ति या समाज उम्मीद के साथ उनके पास पहुंचते हैं उनका समाधान करने का काम तत्परता से करते हैं जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल की मांग को तुरंत प्रभाव से मानते हुए जाट समाज की धर्मशाला के लिए ग्रांट जारी करने की घोषणा की जो की सराहनीय कदम है जिसका समाज के लोग व पार्टी के सभी पदाधिकारी आभार व्यक्त करते हैं।  इस अवसर पर जाट समाज के प्रधान चौधरी बलबीर सिंह , उप प्रधान सूरत सिंह , सरपंच जोगिंदर सिंह , एक्स सरपंच करण सिंह , मनोज प्रधान , कार्यकारिणी सदस्य किशन, भरत नंबरदार , रणधीर सिंह, रणवीर चेयरमैन , रविंद्र , भीम सिंह पत्रकार , धनपत सिंह , राजू चौधरी , धीरेंद्र कुमार , इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ, कमल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *