कोरोना से निपटने में आ रही समस्या को 2 दिन में किया जाएगा पूरा
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवा जननायक जनता पार्टी के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष विपिन यादव माजरा से ऑनलाइन मीटिंग करके रेवाड़ी जिले की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना से संबंधित मरीजों के बारे में आक्सीजन सप्लाई, बेड की व्यवस्था, अस्पतालों में इंतजामों की जानकारी ली। दुष्यंत ने कहा कि रेवाड़ी जिले में डॉक्टर, स्टाफ की समस्या या ऑक्सीजन सहित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने धारूहेड़ा में रीको कंपनी में बनाए जा रहे कोविड अस्पताल के बारे में भी जानकारी जुटाई। धारूहेड़ा में 70 बैड का कोविड अस्पताल का कार्य प्रगति पर है। युवा जिला अध्यक्ष विपिन यादव माजरा ने डिप्टी सीएम से आग्रह किया कि कोविड-अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके तथा आग्रह भी किया कि अस्पताल में बैड़ों की संख्या 70 से बढ़ाकर 110 की जाए। डिप्टी सीएम ने दिन-रात कोरोना पेशेंट के लिए काम कर रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों की सराहना की, कि वह अपने परिवार से दूर होकर दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं इसके लिए पूरा समाज उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि गांवो में बनने वाले आइसोलेशन वार्डो में कोरोना बचाओ की बेहतर व्यवस्था के लिए युवा साथी अहम योगदान दें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर जल्द काबू पाया जा सके तथा ग्रामीण क्षेत्र में महामारी से निपटने के लिए पदाधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेने की मुहिम चलाने के लिए कहा है। विपिन यादव ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के सभी युवाओं ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वह गांव गांव जाएंगे व जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता करेंगे।