उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पंचायत भवन में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैटस वेयरहाउस का मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो मौजूदगी में आंतरिक निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के हिदायतानुसार ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा और व्यवस्था को जांचने के लिए त्रिमासिक निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस खोलते समय निर्धारित प्रोटोकोल का ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर वेयरहाउस में लगे कैमरों का निरीक्षण किया जाएं। उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर ईवीएम व वीवीपैटस वेयरहाउस पर लगी सील, कैमरे आदि का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, चुनाव कानूनगो सुनील डांगी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मास्टर रामानंद, अधिवक्ता रजवंत डहीनवाल, अशोक मुदगिल भी उपस्थित रहे।