डीसी ने ली जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक,अवैध खनन व ओवरलोड डपंर का संचालन बर्दाश्त नहीं

जिला में अवैध खनन व ओवरलोड डंपरों का संचालन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी अपना निगरानी तंत्र और मजबूत करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में जिला टास्क फोर्स कमेटी की मासिक बैठक में दिए। डीसी ने पॉलूशन बोर्ड के अधिकारियों को स्पष्ट कहा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए। इस मामले में कोई भी अधिकारी ढिलाई न बरते। उन्होंने कहा कि कानूनी तरीकेसे हो रही व्यापारिक गतिविधियों पर कोई एतराज नहीं है लेकिन पर्यावरण को नुकसान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला में जरूरत के अनुसार पुलिस के नाके बढ़ाए जाएंगे ताकि ओवर लोड वाहनों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगे। अगर किसी विभाग को पुलिस की सहायता की जरूरत है तो तुरंत बताएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। सरकार के निर्देशों अनुसार ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों पर लगातार जुर्माना लगाएं। इसके अलावा अपना सूचना तंत्र और मजबूत बनाएं ताकि जिला में कोई भी ऐसी गतिविधि न हो जो नियमों के खिलाफ हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, नारनौल एसडीएम रणबीर, नगराधीश लक्ष्मीनारायण, आरटीए विजेंद्र सिंह, ईटीओ अशोक चोपड़ा, डीडीपीओ ओमप्रकाश व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *