उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज निमोठ गांव के दिव्यांग हर्ष यादव को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समय–समय पर शिविर का आयोजन कर उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं, और हर सम्भव सहयोग के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को असुरक्षित न समझे, सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए दिव्यांगों की श्रेणी 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों के लिए विभाग छह लाख रुपये खर्च कर कोकलीयर इंप्लांट कराता है, ताकि वे सुन सकें। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डï, रैडक्रास सचिव वाजिद अली, सतीश कुमार मस्तान, प्रदीप सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।