प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आये लोग। इसी संदेश के साथ डॉक्टर गजेंद्र ने अपना प्लाज्मा देकर दो रोगिओं को नया जीवनदान दिया। स्थानीय ललिता मेमोरियल अस्पताल मे प्लाज्मा देते समय डॉ. गजेंद्र ने बताया कि वो पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं तथा नियमित पांच किलोमीटर चलते हैं। 12 से 14 घंटे काम करते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी महसूस नही होती। ऐसा कर डॉक्टर्स ने समाज को मानवता का काम करने के लिए प्रेरित किया है। डॉ नरेंद्र शर्मा ने भी एक अन्य मरीज हेतु अपना प्लाज्मा दिया। डॉ घनश्याम मित्तल व डॉक्टर सीमा मित्तल एवं सभी मरीजों ने इसे मानवता के लिए मिशाल बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड से एक माह पहले ठीक हो चुके है तथा जिनका एंटीबाडी टाइटर पर्याप्त है वो प्लाज्मा दे सकते हैँ