रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
डॉ. आर बी यादव अस्पताल रेवाड़ी का 9वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दडोली आश्रम से पधारे स्वामी अभय देव महाराज एवं अस्पताल की संरक्षक रामगिरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। स्वामी अभयदेव जी महाराज ने कहा अस्पताल में काम करने वाले सभी सदस्यों को सेवा भावना से कार्य करते हुए सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। अस्पताल की डायरेक्टर डॉ सुमन यादव ने बताया कि 17 जुलाई 2013 को बहुत ही सीमित संसाधनों लेकिन बड़े सपनों के साथ शुरू हुआ डॉ.आर बी यादव अस्पताल ने आसपास के क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई बनाई है और अस्पताल प्रशासन इसी तरह कम खर्चे में बहुत अच्छी चिकित्सकीय सेवाएं देने के दृढ़ संकल्प के साथ काम करता रहेगा। इसी के निमित्त अस्पताल में एक “धर्मार्थ आई केयर सेंटर” भी खोला गया है जिसमें जरूरतमंद लोगों को आंखों का इलाज निशुल्क/ कम से कम खर्चे मैं किया जा रहा है। इस मौके पर नियति पाठशाला चला रहे समाजसेवी युवक सूर्या ने डॉ. आर बी यादव एवं डॉ.सुमन यादव को पौधा सम्मान के रूप में भेट किया एवं आभार व्यक्त किया।इस मौके पर रमेश सचदेवा, नवीन पिपलानी, श्री अतुल बत्रा एवं सीएम यशपाल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में डॉ.आरबी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।